GettyImages-1060229676.jpg

मिथाली राज के अर्धशतक की बदौलत भारत आसानी से जीता

GettyImages-1060229676.jpg

लेकिन मिथाली राज की 47 गेंदों पर 56 रन की पारी के कारण भारत आसानी से विश्व टी-20 2018 के पांचवे मैच में सात विकेट से जीत गया.

IND v PAK: Pakistan innings highlights

रविवार 11 नवंबर को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान का स्कोर एक समय दो विकेट पर 10 रन था. पारी के शुरुआती हिस्से में भारतीय फिल्डिंग काफी अच्छी थी लेकिन बड़े मैच का दबाव टीम पर दिखा क्योंकि उसकी लड़खड़ाई फिल्डिंग ने कम से कम पांच संभावित मौके गंवाए.

बेशक बिस्माह (49 गेंदों पर 53 रन) और दार (35 गेंदो पर 52 रन) ने 94 रन की सांझेदारी करके स्थिति को संभाल लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान की पारी सात विकेट पर 133 रन पर समेटने में कामयाब रही.

IND v PAK: India innings highlights

गेंदबाज के पिच के बचाव वाले हिस्से पर बार-बार दौड़ने के कारण पाकिस्तान को बतौर सजा दो बार पांच-पांच रन गंवाने पड़े.

इस कारण समृति मंधाना के साथ फिर से ओपनिंग करने उतरी मिथाली राज ने पारी की शुरुआत 10/0 से शुरु की. दोनों ने पहली विकेट के लिए 9.3 ओवर में 73 रन जोड़े जिसके कारण मैच भारत की पकड़ में रहा.

टूर्नामेंट में भारत ने अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान को अभी अपना खाता खोलना है. पाकिस्तान की टीम अपना अगला मैच मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.