Smriti Mandhana

न्यूज़ीलैंड पर जीत को ‘पीछे छोड़ चुके हैं’– स्मृति मंदाना

Smriti Mandhana

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के ताबड़तोड़ 103 रन और जमाइमा रॉद्रिगेज़ के 59 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने तगड़ी समझी जाने वाली न्यूज़ीलैंड टीम को 34 रनों के हार दिया, लेकिन भारत की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंदाना इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकीं और 7 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही बनाए।

NZ v IND: Harmanpreet Kaur – 'Our mindset has changed'

Player of the Match Harmanpreet Kaur on the impact the new coach Ramesh Powar, and the decision to push Mithali Raj down the order

पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे बड़े मुकाबले से पहले स्मृति ने कहा “मेरी कोशिश रहती है कि हर मैच में मैं अपना 100 फीसदी प्रदर्शन कर सकूं। लेकिन अगर मैं उम्मीद के बारे में ही सोचती रहूं तो मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा, जैसा पिछले मैच में हुआ। इसी लिए बेहतर यही होगा कि मैं खुद पर दबाव ना डालूं और मैच का मज़ा लूं।“

स्मृति के मुताबिक टूर्नामेंट में आगे बढने के लिए उनकी खुद की बल्लेबाज़ और टीम की गेंदबाज़ी पर ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत है।

NZ v IND - Full match highlights

Match highlights from the opening fixture of the Womens World T20 2018 in the West Indies.

“हर जीत के बाद हम कुछ अहम बातों पर गौर करते हैं। मुझे नहीं लगता है कि पावर-प्ले में हमने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत में बल्लेबाज़ी की। मैंने भी वैसी बल्लेबाज़ी नहीं की जैसा मैं करती हूं।“

“गेंदबाज़ी की बात करें तो हम को उन्हें 150 रन से कम स्कोर पर समेटना चाहिए था (न्यूज़ीलैंड ने भारत के स्कोर 194/5 के जवाब में 160/9 रन बनाए) ऐसा हमारे लिए काफी अच्छा होता। इन्हीं पहलुओं पर हमें अगले मैच में मेहनती करना होगा।‘

NZ v IND: Harmanpreet Kaur century highlights

एमआरएफ टायर आईसीसी विमेंस टी20आई टीम रैंकिग में भारत नंबर 5 पर है और पाकिस्तान नंबर 7 पर, इन दो टीमों के बीच ये फासला बड़ा नहीं है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत को 2012 और 2016 आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 में हराया था।

स्मृति मंदाना ने कहा “पाकिस्तान के एक नहीं, सभी 15 खिलाड़ियों को हमने नज़दीक से परखा है और उन पर तैयारी भी की है। हम चाहते हैं कि जैसा प्रदर्शन हमने कल (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) किया उसे फिर से पाकिस्तान के खिलाफ दोहराएं।“ मंदाना ने साफ किया कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते वक्त हरमनप्रीत क्रैंप्स से परेशान थी, लेकिन अब वो ठीक हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी।

मंदाना ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत के खिलाड़ी गयाना की कंडिशंस में ढल गए है और टीम अब पीछे नहीं बल्कि आगे बढ़ना चाहती है।

NZ v IND: New Zealand wickets

उन्होंने कहा “हम वेस्टइंडीज़ जल्दी पहुंच गए थे। पिछले मैच से पहले हमने तीन वॉर्म-अप मैच खेले (एक अनओपचारिक और दो ओपचारिक)। टीम के सभी गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ यहां के कंडिशनस से वाकिफ हो चुके हैं और उनमें ढल चुके हैं।“

“वर्ल्ड टी20 में आने से पहले हमने कहा था कि हम एक बार में सिर्फ एक मैच पर ही गौर करेंगे। कल हमने एक अच्छा मैच जीता लेकिन वो बात गुज़र चुकी है। हम बीते हुए मुकाबले के बारे में नहीं सोच रहे हैं।“